top of page

होटल एसोशिएसन ने दिया मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन

मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 51 हजार रूपये

नाथद्वारा : विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के चलते गुरूवार को नाथद्वारा के श्रीनाथद्वारा होटल एंड रिजॉर्ट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रूपये का चेक राजसमन्द जिला कलेक्टर को सौपा। यह राशि एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरलीधर भाटिया, सचिव भूपेश भाटिया, कोषाध्यक्ष अशोक लोढ़ा, रविन्द्र सुराणा, दीपक बगोरा के नेतृत्व में राजसमंद जिला कलेक्टर ऑफिस में जा कर दिया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन भी दिया गया जिसमें बताया कि कोरोना के चलते होटल व्यवसाय संकट के दौर से गुजर रहा है इसलिये कम से कम 6 माह का लाईट बिल व पानी का बिल (स्थाई शुल्क व पावर फैक्टर शुल्क सहित) माफ किया जावें जिससे होटल इंडट्री को कुछ हद तक राहत मिले।



Comments


bottom of page