जिले में एक साथ 10 कोरोना के पॉजिटिव मामले
- Nathdwara Live
- May 17, 2020
- 1 min read

राजसमन्द: जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिवों की संख्या में रविवार को एक दम उछाल मारते हुये एक साथ 10 नये पॉजिटिव सामने आये है इस प्रकार जिलें अब कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढकर 43 हो चुकी है। रविवार रात्रि 2ः30 बजे आई रिपोर्ट में केलवाडा व बरार के 2-2, सोमनाथ चैराहा, देलवडों का गुडा आमेट, नाथद्वारा, पीपलीनगर, गलवा में 1-1 सहित कुल 10 नये पॉजिटिव समाने आये है। बरार में दोनो पति-पत्नि शामिल है। इस प्रकार जिले में 43 कोरोना के मामले हो चुके है। जिसमें से 8 व्यक्ति पुनः पॉजिटिव से नेगेटिव भी हो चुके है।
Comentarios