धर्मनगरी में फिर कोरोना विस्फोट
- Nathdwara Live
- Mar 16, 2021
- 1 min read

नाथद्वारा l पुष्टिमार्गीय प्रधानपीठ नाथद्वारा में कोरोना पॉजिटिव मामले थमने का नाम ही नही ले रहे है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में नगर के 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। चिकित्सा अधिकारी कैलाश भारद्वाज ने बताया कि सोमवार को 239 सेम्पल लिए गए थे जिसमें से नगर के 24 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । वहीं विभाग का लक्ष्य आज 150 से अधिक नमूने लेना का है वही आगामी दिनों में ओर सेम्पल लिए जाएंगे । पिछले दो दिनों में विभाग की पांच टीमें लगातार काम कर रही है उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थितियां नियंत्रण में है और पोजेटिव पेशेंट का रेश्यो सेम्पल का दस प्रतिशत ही है ऐसे में ज्यादा घबराने की आवश्यकता नही है लेकिन लोगों को सतर्क रहने और कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की आवश्यकता है उल्लेखनीय है कि नगर में पिछले 4 दिनों में कुल 70 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है। पिछले दिनों भी कोविड संक्रमण के मामले देखने को मिले है जिसके बाद चिकित्सा विभाग द्वारा पांच टीमों का गठन कर अलग अलग क्षेत्रों में रेंडम सेम्पलिंग का कार्य किया जा रहा है ।
Comments