135 पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकडा
- Nathdwara Live
- May 27, 2020
- 1 min read

राजसमन्द: जिले में बुधवार को 9 ओर लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस तरह अब राजसमन्द जिले में पॉजिटिव व्यक्तियों का आंकडा 135 पहुंच गया है। साथ ही जिलें में 1 व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। हालांकि कोरोना से मरने वाले व्यक्ति को कोरोना से मरने वाले रिकाॅर्ड में मौत के कुछ दिन बाद दर्ज किया गया। बुधवार सांय आई रिपोर्ट में धोइन्दा के 2 व्यक्ति, गवारडी, खरनोट, करेडा, सापोल, बंशावलियों का गुडा, बीडों की भांगल, व मादा की बस्सी देवगढ में 1-1 कोरोना पॉजिटिव पाये गये। आज ही कलेक्टर परिसर में कोरोना के सम्बन्ध में राजसमन्द सांसद दिया कुमारी, राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी, जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल आदि अधिकारीयों ने मिटिंग की थी।
Comments