16 पहुंचा राजसमन्द में कोरोना का आंकडा
- Nathdwara Live
- May 10, 2020
- 1 min read

राजसमन्द: जिले के आमेट में रविवार को एक और कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति सामने आया है। शनिवार को भेजे गये सेम्पलों में आमेट के कुम्हारों का मोहल्ला में रहने वाले इस युवक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस व्यक्ति की उम्र 23 वर्ष है। जो कि मुम्बई से ही राजसमन्द में आया था जिसे आमेट में ही क्वारेंटाइन किया हुआ था। इस प्रकार राजसमन्द में अब कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढकर 16 हो गई है जिसमें से करौली व नेगडिया तथा केलवा में पाये गये पॉजिटिव व्यक्ति की रिपोर्ट पुनः नेगेटिव आ चुकी है। लेकिन इन चारों को अभी तक नियमानुसार 14 दिन के लिये क्वारेंटाईन किया गया है।
Comments