जिले में हुये 20 कोरोना मामले
- Nathdwara Live
- May 11, 2020
- 1 min read

राजसमन्द: जिले में अब कोरोना के मरीजों में लगातार बढोत्तरी होती जा रही है। जिले में जहां 24 अप्रैल तक एक भी मरीज नही था वही मात्र पिछले 17 दिनों में 20 मरीज हो गये है। सोमवार सुबह सवा 6 बजे आई रिपोर्ट में राजसमन्द में 4 और नये पॉजिटिव मामले सामने आये है। यह चारो मामले राजसमन्द शहर में 22 वर्षीय युवक, पुठोल में 22 वर्षीय युवक, चारभुजा में 36 वर्षीय युवक व खरनोट 65 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसी के साथ अब जिले में कुल 20 कोरोना मरीज हो गये है। हालांकि नाथद्वारा के करौली, नेगडिया व केलवा के 4 मरीजों ने कोरोना पर विजय भी प्राप्त कर ली है। लेकिन उनका अभी भी उपचार चल रहा है।
Comments