जन्माष्टमी पर होगी 21 तोपो की सलामी
- Nathdwara Live
- Aug 9, 2020
- 1 min read

नाथद्वारा : पुष्टिमार्गीय प्रधानपीठ नाथद्वारा में इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व प्रत्येक वर्ष की तरह फीका जरूर होगा लेकिन प्रभु श्रीनाथजी मन्दिर के अन्दर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी प्रतिवर्ष की भांति ही परम्परानुसार ही मनाया जावेगा। श्रीजी प्रभु की हवेली में 12 अगस्त और नंदोत्सव 13 अगस्त है। जन्माष्टमी की शाम को नगर में निकलने वाली शोभायात्रा इस वर्ष नही निकाली जावेगी लेकिन रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्म के दौरान नगर के रिसाला चैक में प्रतिवर्ष की 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।
मंदिर कमांडिंग अधिकारी के नेतृत्व में श्रीनाथ गार्ड के जवानों द्वारा तोपों की सफाई की गई। तोपो की सफाई कर रंग-रोगन शुरू किया। करीब 350 वर्ष पुरानी दोनों तोपों का इस्तेमाल किया जाता है। कोरोना काल में सरकार के नियमों की पालना करते हुए रिसाला चैक में श्रीनाथ गार्ड तोपों की सलामी देंगे। आमजन इस बार ये नजारा नहीं देख सकेंगे। मंदिर में भी आमजन का प्रवेश बन्द रहेगा। मंदिर के अंदर सेवा पूजा का क्रम परंपरानुसार होगा।
Comments