24 विद्यार्थी कोटा से पहुंचे राजसमन्द
- Nathdwara Live
- Apr 27, 2020
- 1 min read

राजसमन्द : कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिये गये जिले के विद्यार्थियों को राज्य सरकार की अनुमति के बाद अपने गतंव्य स्थान पर लाना शुरू हो गया है। रोडवेज बस के माध्यम से राजसमन्द जिले के 24 छात्र-छात्राओं को कोटा से लाया गया। इनमें 16 छात्र और 8 छात्राएं हैं। सभी छात्रों की जांच के बाद उन्हें 14 दिन के लिए प्रशासन की तरफ से नाथद्वारा के लेउवा पटेल धर्मशाला में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। राज्य सरकार की तरफ से विशेष सुविधा उपलब्ध करा कर सभी छात्रों को अपने-अपने घर भेजे जाने का निर्णय किया गया लेकिन नियमानुसार सभी छात्र-छात्राओं को अगले 14 दिन क्वारेंटाइन सेंटर में रहना होगा। कोटा से आये विद्यार्थियों में नाथद्वारा तहसील का 1, रेलमगरा तहसील के 4, राजसमंद तहसील के 14, भीम तहसील के 1 और देवगढ़ के 4 विद्यार्थी हैं। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। जांच के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए प्रत्येक 2 विद्यार्थियों के बीच 1 कमरा दिया गया है। क्वारेंटाइन सेंटर में दिन में 3 बार चाय, सुबह-शाम नाश्ता और दो बार भोजन दिया जा रहा है। वहीं मनोचिकित्सक की सलाह, योग प्रशिक्षक से स्वास्थ्यवर्धक योग भी करवाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नेशनल हाईवे 08 के किनारे स्थित लेउवा पटेल धर्मशाला में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में पहले से 75 लोग भी ठहरे हुये है।
Comments