जिले में मिला 30वां कोरोना पॉजिटिव
- Nathdwara Live
- May 14, 2020
- 1 min read

राजसमन्द : जिले के नाथद्वारा क्षेत्र के गुरूवार को एक ओर कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। यह युवक नाथद्वारा क्षेत्र के मंणियाना पंचायत के तकाडियो का गुडा गांव में रहने वाला है। यह युवक गत 5 मई को मुम्बई से आया था. इस युवक को घर जाने से पहले ही नाथद्वारा स्थित लहुआ पटेल कोरोन्टाईन सेन्टर में भर्ती कर दिया गया था। जिसे बुधवार को नाथद्वारा के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करा उसी दिन उसकी जांच रिपोर्ट को उदयपुर भेज दिया था। गुरूवार सांय आई जांच रिपोर्ट में यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। राजसमन्द जिले में कोरोना पॉजिटिवों का लगातार बढना जारी है। गुरूवार को ही सुबह आई रिपोर्ट में 3 पॉजिटिव पाये गये थे। इस तरह अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 हो चुकी है। हालांकि 30 मे से 8 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव भी आ चुकी है. जिसमें से एक को अस्पताल से छुट्टी भी चुकी है।
Comments