top of page

देशभर में अब तक 339 लोगों की मौत


नई दिल्ली: देशभर में विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 10363 हो गई है।. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक मंगलवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में 1211 नए केस सामने आए हैं तथा इस महामारी से 31 लोगों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण से अब तक 1036 लोग अभी तक ठीक हुए हैं तथा 339 लोगों की मौत हुई है। ICMR की ओर से बताया गया कि कल तक 2 लाख 31 हजार कोरोना टेस्ट किए गए हैं. 1 दिन में 21 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं l RT-PCR किट की नई खेप मिल गई है. सरकार की ओर से बताया गया कि सोमवार 13 अप्रैल तक 32 करोड़ से ज्यादा गरीबों को 29352 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है. गरीब कल्याण योजना के तहत अब तक 5.29 करोड़ लाभार्थियों को निःशुल्क राशन और खाद्यान वितरित किये गये।

Comments


bottom of page