top of page

नगर में आज 6 कोरोना पॉजिटिव


ree

नाथद्वारा। धर्म नगरी नाथद्वारा में कोरोना के मरीजों में दिनों दिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है। नगर में रक्षा बंधन का दिन कोई पॉजिटिव नही आने से लोगों ने राहत महसूस की, लेकिन मंगलवार को नगर में पुनः 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गयी। सीएमएचओ डॉ जे.पी बुनकर ने बताया की नाथद्वारा शहर से 34 वर्षीय युवक, 56 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय युवक, 52 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय युवक, 52 वर्षीय पुरूष, कोरोना पॉजिटिव पाये गये। आज नाथद्वारा के उपजिला चिकित्सालय से कुल 201 सेम्पल लिये गये है। आज तक नाथद्वारा के कोविड केयर सेंटर में कुल 57 व्यक्ति भर्ती है। साथ ही मंगलवार को पुरे जिले में कुल 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज आये है। बुधवार को नगर के गोवर्धन कुण्ड अखाडे के आस-पास, कर्मचारी कॉलोनी क्षेत्र, तहसील रोड स्थित श्रीजी कॉम्पलेक्स (श्रीजी इन्टरनेशनल होटल के पास), पुराने आनन्द टॉकिज की गली, द्वारकाधीश की खिड़क व ढ़ोलियों का दरवाजे के आस-पास के क्षेत्रों से सेम्पल लिया जावेगा।


Comments


bottom of page