देर रात चार बसों में 79 प्रवासियों को लाया गया
- Nathdwara Live
- Apr 28, 2020
- 1 min read

राजसमन्द 28 अप्रेल : जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल के सतत प्रयासों के चलते सोमवार देर रात्रि को गुजरात राज्य के रतनपुर सीमा क्षेत्र से चार बसों में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए जिले के कुल 79 प्रवासियों को लाया गया। जिला कलक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाए गए प्रवासियों में देवगढ़ क्षेत्र के 38, भीम के 27, आमेट के 4, कुम्भलगढ़ से 1, चारभुजा गढ़बोर से 7, राजसमन्द से 1 तथा कुंवारिया से 1 प्रवासियों को लाया गया। इन प्रवासियों को संबंधित क्षेत्रों में बनाए गए क्वारंटाईन सेंटर में 14 दिनों के लिए रखा गया है। इसी प्रकार लाए गए सभी प्रवासियों की कोरोना वायरस से संबंधी चिकित्सकीय जांच प्रक्रियाएं भी संपादित की जा रही है।
Comments