जिले में अव्वल 8 छात्राओं को मिलेगी स्कूटी
- Nathdwara Live
- Jun 18, 2020
- 1 min read

नाथद्वारा : स्थानीय दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल की 8 छात्राओं को बोर्ड परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा पुरस्कार स्वरूप स्कूटी प्रदान की जाएगी।
सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों में साईन्स और काॅमर्स संकाय की छात्राओं को जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शिक्षा विभाग की ओर से स्कूटी प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 11 छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी जिसमें से 8 छात्राएं सीबीए से है। यह राजसमन्द जिले में किसी एक विद्यालय से सर्वोत्कृष्ट रिकाॅर्ड है जिसमें 11 स्कूटी में से 8 स्कूटी सीबीए की छात्राओं को मिलेंगी। इन छात्राओं में कक्षा 12वीें के साईंस वर्ग से साक्षी राठी, कनिका अग्रवाल तथा आंचल जोशी को और काॅमर्स वर्ग में मनीषा दाधीच तथा जागृति सोमानी को तथा कक्षा 10 में से साशा गुप्ता, विनती ठक्कर और हर्षिता पालीवाल को स्कूटी प्रदान की जाएगी।छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रशासिका शीतल गुर्जर एवं समस्त शिक्षक-शिक्षकाओं से हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।
Kommentare