top of page

राजसमन्द में मिले 8 नये कोरोना पॉजिटिव


राजसमन्द : विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के मामले जिले में तेज गति से बढ रह है। जिसमें अधिकतर मामले बाहर से आये लोगों के है। बुधवार को आई रिपोर्ट में जिले में 8 कोरोना पॉजिटिव सामने आये है। इस प्रकार राजसमन्द जिले में कुल कोरोना के 61 मामले सामने आ चुके हालांकि पॉजिटिव व्यक्ति ठीक भी तेज गति से हो रहे है। बुधवार दोपहर को आई रिपोर्ट में सेमा, डेगाना, जेतपुरा, पिपलांत्री, आरवाडा तथा दिवेर गांवों के रहने वाले है। कोरोना के मामले में हो रही दिनो दिन बढोत्तरी से चिकित्सा विभाग अब पहले से ज्यादा सक्रिय हो चुका है। उल्लेखनीय है कि जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव 25 अप्रैल को मिला था इस प्रकार जिले में पिछले 26 दिनों 61 कोरोना के मामले सामने आ चुके है।






Comments


bottom of page