top of page

88 पहुंचा कोरोना का आंकडा


ree

राजसमन्द: जिले में कोरोना वायरस के मामले दिनो दिन बढते ही जा रहे है। शनिवार को जिले में कोरोना पॉजिटिवों के आंकडो ने जबरदस्त छंलाग मारते हुये 89 तक पहुंच गया है।

शनिवार सुबह एक साथ 14 पॉजिटिवों के सामने आने से पुरे जिले में हडकम्प मच गया। शाम को आई रिपोर्ट 5 और पॉजिटिव ओर सामने आ गये। इस प्रकार जिले में शनिवार को कुल रिकार्ड 19 कोरोना मामले सामने आये। शनिवार को आये पॉजिटिवों में 8 देवगढ उपखंड जिसमें 1 डॉक्टर भी शामिल है। 4 भीम उपखंड के 4 भाणा, 1 धोईन्दा, 1 सपोल व 1 करेडा का है। हालांकि पॉजिटिव लोगों के पुनः नेगेटिव होने की भी गति तेज ही है। उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल तक जहां एक भी मामला जिले में नही था।


Comments


bottom of page