उत्साह के साथ विदा हुआ युवक
- Nathdwara Live
- May 12, 2020
- 1 min read

राजसमन्द : जिले के नाथद्वारा के करौली में गत 25 अप्रैल को मिला पहला कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अब स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंच चुका है। ज्ञात रहे कि कोरोना पॉजिटिव के बाद इस व्यक्ति की 30 अप्रैल को पहली रिपोर्ट आई थी जिसमें यह व्यक्ति नेगेटिव पाया गया था। उसके पश्चात उदयपुर में इसका इलाज चलता रहा है। एक बार पुनः नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद इस व्यक्ति को राजसमन्द के आरके चिकित्सालय में उपचारत भर्ती किया गया। जिसकी मंगलवार सुबह छट्टी हो गई इस दौरान चिकित्सालय के चिकित्सको ने इस व्यक्ति को उत्साह के साथ अस्पताल से विदा किया। अब इस व्यक्ति को 14 दिन के लिये होम क्वारेंटाईन रहना होगा।
Comments