कोरोना विस्फोट के बाद प्रशासन हरकत में
- Nathdwara Live
- Mar 15, 2021
- 1 min read

नाथद्वारा पुष्टिमार्गीय प्रधानपीठ नाथद्वारा में गत दिनों से कोरोना पॉजिटिव मामलों में भारी इजाफा देखने को मिला रहा है। शनिवार व रविवार दोनो दिनों को मिलाकर नगर में 37 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये है। लगातार बढ रहे कोरोना के मामले को देखते हुये मन्दिर व स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है। एक ओर जहां मन्दिर मडंल ने अपने आवास गृहों में ठहरने वाले यात्रियों के लिये 72 घण्टें की आरटी-पीसीआर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट बताना अनिवार्य कर दिया है, तो दूसरी ओर पालिका व पुलिस प्रशासन ने बिना मास्क के घूमने वालों लोगों के चालान बनाने, मास्क वितरण व नगर की सडको को सेनेटाईज करने का कार्य शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि रविवार को आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में राजसमन्द जिले में 24 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये है।
Комментарии