top of page

राजसमन्द जिले में मिला दुसरा कोरोना संक्रमित व्यक्ति


राजसमन्द : जिले के नाथद्वारा क्षेत्र के नेगडिया ग्राम पंचायत के रठुंजना गांव से एक ओर व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। यह व्यक्ति पिछले दिनों 27 अप्रैल को मुम्बई के धारावी से ट्रक में आया था। वही इसके साथ आये भाई की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस 20 वर्षीय युवक के साथ मुम्बई से 4 अन्य लोग भी आये थे। गुरूवार को नाथद्वारा के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में व्यक्ति की जांच के बाद सेम्पल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह आई जिसमें व्यक्ति संक्रमित पाया गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी मुम्बई से ही आये व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। राजसमन्द जिले मे यह दुसरी पॉजिटिव मामला है।

Comments


bottom of page