मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बडी घोषणा
- Nathdwara Live
- May 14, 2020
- 1 min read

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी व लोकडाउन के बीच बुधवार रात्रि को एक बडी घोषणा कर दी है। बुधवार रात्रि को गृह विभाग की और से जारी आदेश में बताया गया कि राज्य में रेस्टोरेंट, भोजनालय, मिठाई की दुकानें खोली जा सकती है. लेकिन इसमें भी हॉटस्पॉट वाले इलाकों में यह अनुमति नहीं दी गई है। जहां अनुमति दी गई है वहां भी केवल टेक-अवे और होम डिलीवरी के लिए आदेश जारी किये गये है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में बने ढाबे को भी खोलने की अनुमति दे दी है।
इसके साथ ही हार्डवेयर की निर्माण सामग्री की दुकानें (प्लम्बिंग, कारपेन्टरी, पेंट आदि), निर्माण साम्रगी की दुकानें, एसी-कुलर, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स, विद्युत समबन्धी दुकानें, इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग की दुकानें व वाहनों के शोरूम को खोलने के आदेश जारी किये गये है।
राजस्थान में 4328 कुल मरीज :
गुरूवार सुबह तक राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या 4328 हो गई है। वहीं अब तक कोरोना की वजह से 121 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल राजस्थान में कोरोना वायरस के 1699 मामले एक्टिव हैं, जबकि कई लोगों का इलाज हो चुका है और उनको अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है.
Comments