top of page

12वीं विज्ञान में सीबीए का परिणाम रहा शत प्रतिशत


नाथद्वारा । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा बुधवार को जारी किये गये कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय के परिणामों में स्थानीय विद्यालय दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट परिणाम रहा। वि़द्यालय के विजय सिंह राजपूत ने बताया कि विद्यालय के कुल 36 विद्यार्थियों में से 19 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। जिसमें दिलीप दवे ने 95.60, प्रियांश देवपूरा ने 95.40, दिक्षा प्रजापत ने 95, पियुष दवे ने 94.80, कृतिका सनाढ्य ने 93.80, अभिनव त्रिपाठी व पयोनिधी जोशी ने 93.40, दीपक जाखड ने 92.80, आदित्य पंवार व वरूण शर्मा ने 92.40, ध्रुवी पालीवाल ने 92.20, चंचल भाटिया ने 92.00, तनिशा माहेश्वरी ने 91.60, लक्षिता जडिया ने 91.40, अनुभव सोनी व पूर्वांशी परिहार ने 90.80, भेरू नकुम व वन्दिनी गुर्जर ने 90.60 तथा सुधांशु सोमानी ने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

विद्यालय के 14 विद्यार्थियों ने गणित विषय में तथा 6 विद्यार्थियों ने भौतिक विज्ञान शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।

विद्यार्थियों के इस परिणाम पर सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा व प्रशासिका शीतल गुर्जर ने इसका श्रेय प्रभु श्रीनाथजी के आशीर्वाद, अभिभावको के अटूट विश्वास, शिक्षक-शिक्षिकाओं की मेहनत तथा विद्यार्थियों की लगन को दिया साथ ही सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।



Comments


bottom of page