top of page

Ready' में काम कर चुके 'छोटे अमर चौधरी' नहीं रहे


नई दिल्ली : सलमान की फिल्म रेडी में छोटे चैधरी का दमदार किरदार निभाने वाले एक्टर मोहित बघेल का शनिवार को निधन हो गया। मोहित बघेल महज 27 साल के ही थे। जिनका कैंसर के कारण निधन हो गया। इस खबर की पुष्टि कॉमेडी सर्कस के लेखक और निर्देशक और कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के निर्देशक राज शांडिल्य ने की है. राज शांडिल्य ने ट्वीट करते हुए लिखा, मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की? मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गई है, जल्दी से ठीक होके आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे, तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है, इसलिए अगली फिल्म के सेट पे तेरा इंतजार करूंगा...और तुझे आना ही पड़ेगा. वहीं, गुरप्रीत कौर चड्ढा ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा, मेरे सपनों में भी कभी नहीं सोचा था कि हम आपको इतनी जल्दी खो देंगे, एक अभिनेता जिसने रेडी फिल्म में अपने अद्भुत अभिनय कौशल को दिखाया।

मोहित ने कॉमेडी शो में छोटे मियां के साथ शोबिज में अपने करियर की शुरुआत की थी, जिनका अचानक निधन से हर कोई सदमे में है. बता दें, मोहित से छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बहुत ही कम समय में बना ली थी.



Comentários


bottom of page