जिले में 21 हुआ कोरोना को आंकडा
- Nathdwara Live
- May 12, 2020
- 1 min read

राजसमन्द: जिले में मंगलवार को एक और व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले के चारभुजा क्षेत्र के टाडावाडा क्षेत्र के सोलंकीयान में रहने वाले 20 वर्षीय यह युवक 6 मई को मुम्बई से बस में आया था। जिसे उसी समय क्वारेंटाईन कर लिया गया। इसी के साथ ही जिले में अब 21 कोरोना संक्रमित की संख्या हो चुकी है। हांलाकि 4 व्यक्तियों ने कोरोना पर विजयी भी हासिल कर ली है। जिले में अभी तक मिले कोरोना मामले में ज्यादातर मामले मुम्बई से आने वाले लोगों के ही सामने आये है।
ความคิดเห็น