नगर में अपना दायरा बढाता कोरोना
- Nathdwara Live
- Aug 10, 2020
- 1 min read

नाथद्वारा। देश में जैसे जैसे अनलॉक होता जा रहा है वैसे-वैसे कोरोना के मामलों में भी बढोत्तरी होती जा रही है। वही धर्मनगरी नाथद्वारा भी मार्च से लेकर जुलाई तक कोरोना से अछुती रही लेकिन विगत समय से नगर में आये दिन कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। पूर्व नगर के बोहरवाडी तक सिमित रहने वाला कोरोना अब नगर के कई क्षेत्रों में प्रवेश कर चुका है। सोमवार को आई 4 रिपोर्ट में नगर के कुल 13 नये मामले सामने आये है। जो कि नगर के विभिन्न क्षेत्रों से है। नगर में आज जो पॉजिटिव आये जिसमें 32, 25, 39, 52 वर्षीय पुरूष, 52, 40, 34, 36, 29 वर्षीय महिला व 16, 13, 13, 10 वर्षीय बच्चे शामिल है। नगर में ये तीसरा मौका है जब पुरे दिन में दहाई की संख्या में कोरोना पॉजिटिवों के मामले सामने आये है।
Comentários