जिले में मिले दो ओर कोरोना पाॅजिटिव
- Nathdwara Live
- May 4, 2020
- 1 min read

राजसमंद : जिले के केलवा से कोरोना वायरस के 2 पाॅजिटिव मामले सोमवार सुबह पाए गए। यह दोनो युवक मुम्बई से केलवा आये थे तथा दोनों ही एक मई को जिला अस्पताल में भर्ती हुए थे। सोमवार सुबह दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी । यह दोनो युवक मुम्बई से चोरी छिपे अपने गांव मेें आये थे। राजसमन्द जिले में अब कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढकर चार हो गई है। जिसमें से एक युवक पॉजिटिव से निगेटिव हो गया। जो कि अभी भी वह उदयपुर में उपचाररत है। राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. ललित पुरोहित के अनुसार दोनों लोग मुंबई से आए हैं। एक मई को इनके सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। सोमवार अलसुबह इनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आ गई है। जिले में अभी तक चारों पॉजिटिव मामले मुम्बई से आने वालो के ही है। जिसमें दो नाथद्वारा विधानसभा के हैं, जबकि ताजा आए मामले राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के हैं। पॉजिटिव की जानकारी मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीमें केलवा रवाना हुई तथा उनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की छानबीन शुरू की।
Comments