राजसमन्द जिले में कोरोना का पहला पाॅजिटिव मामला आया सामने
- Nathdwara Live
- Apr 25, 2020
- 1 min read

राजसमंद : जिले के नाथद्वारा के खमनोर क्षेत्र के करौली गांव में 1 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। यह युवक तीन दिन पूर्व ही मुम्बई से करौली आया था। जिसे करौली के ही एक विधालय में क्वांरेटाइन किया गया था। कोरोना पाॅजिटिव पाने के बाद युवक को नाथद्वारा अस्पताल में भर्ती किया गया। उल्लेखनीय है कि राजसमन्द जिले में कोरोना का यह पहला पाॅजिटिव केस सामने आया है।
Comments