top of page

जिले में कोरोना ने लगाया शतक


ree

राजसमन्द : विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप अब जिले में देखने को मिल रहा है। जिले में लगातार तीसरे दिन कोरोना पॉजिटिव मिले है। रविवार सुबह आई रिपोर्ट में जिले में 24 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इस प्रकार जिले में अब कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 112 जा पहुंची है। जो कि अब प्रशासन के लिये सरदर्द बन रहा है। एक और जहां एक महीने पूर्व जिला पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त था तो वही एक महीने के अन्दर ही कोरोना पॉजिटिवों का शतक हो गया है। रविवार को आई रिपोर्ट में 1 मोलेला, 7 अरवाडा, 1 मनिया रेलमंगरा, 7 बडारडा, 2 जेतपुरा, 1 सरदारगढ तथा 5 आमेट के व्यक्ति शामिल है। हालांकि पॉजिटिव व्यक्ति पुनः नेगेटिव भी जल्दी हो रह है।


Comments


bottom of page