नाथद्वारा वासियों के लिये दर्शन पंजीयन शुरू
- Nathdwara Live
- Oct 8, 2020
- 1 min read

नाथद्वारा। पुष्टिमार्गीय प्रधानपीठ नाथद्वारा के श्रीनाथजी मन्दिर के तिलकायत महाराजश्री की आज्ञानुसार विश्वव्यापी महामारी कोरोना वाइरस के पश्चात् सरकारी गाईडलाईन की पालना करते हुए मन्दिर मण्डल, नाथद्वारा ने आगामी दिनों में दर्शन खोलने की तैयारियां प्रारम्भ कर दी है। मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेन्द्र ओझा ने बताया कि सरकारी गाईड लाईन की पालना करते हुए सर्वप्रथम नाथद्वारा नगरपालिका क्षेत्र में निवासियों को निःशुल्क पंजीकरण के आधार पर दर्शन करायें जावेगें। दर्शन सुविधा उपलब्ध कराने के लिये मन्दिर मण्डल द्वारा न्यू कोटेज में निःशुल्क पंजीयन केन्द्र बनाया गया है।
पंजीयन हेतु पंजीयनकर्ता को न्यॅू कोटेज से निर्धारित प्रपत्र प्राप्त कर प्रपत्र को पूर्ण भरकर अपने आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं एक पासपोर्ट साईज का रंगीन फोटो के साथ पुनः न्यॅू कोटेज में जमा कराना होगा। प्रत्येक व्यक्ति के लिये अलग फार्म भरना होगा। पंजीयन प्रक्रिया 31 अक्टूबर, 2020 तक होगी इसके बाद पंजीयन होने पर आवेदक के मोबाईल नंबर पर एसएमएस से रजिस्ट्रेशन नम्बर भेजा जायेगा जो कि भविष्य में दर्शन व्यवस्था में उपयोग में आयेगा।
Comments