जिला कलक्टर ने किया नाथद्वारा में विकास कार्यों का निरीक्षण
- Nathdwara Live
- Jul 17, 2020
- 1 min read

राजसमन्द 17 जुलाई/ जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने शुक्रवार को नाथद्वारा में चल रहे पाईपलाईन कार्य तथा भूमिगत विद्युत लाईन के चल रहे कायोर्ं का निरीक्षण किया तथा कार्यकारी एजेंसी से संबद्ध अधिकारियों को निर्देश दिए कि पाईपलाईन व भूमिगत विद्युत लाईन का कार्य भविष्य में आने वाली बाधाओं को ध्यान में रखते हुए करें जिससे सड़क को बार-बार खोदने की आवश्यकता न रहे। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे निर्धारित समय पर प्रगतिरत कायोर्ं को पूर्ण कर क्षेत्रीय विकास में अपने दायित्व का निर्वहन करें।
निरीक्षण के दौरान मन्दिर मण्डल नाथद्वारा के मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेन्द्र ओझा, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक गोयल, नगरपालिका के अधिकारी, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने नाथद्वारा मन्दिर के पास बिछाई जा रही पाईपलाईन के कार्य का अवलोकन किया तथा निर्देश दिए कि आगामी दिनों में डाली जाने वाली भूमिगत बिजली की लाईन को ध्यान में रखते हुए पाईप डालें। उन्होंने कहा कि मन्दिर के आसपास निवासित आबादी को पेयजल वितरण में किसी प्रकार बाधा नहीं हो तथा इन कायोर्ं को गुणवत्ता के साथ त्वरित गति से पूर्ण करें। कोरोना से बचाव के उपाय भी सुनिश्चित करें इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि विकास कार्यों के संपादन के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा मास्क पहनें। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि उनके मजदूरों द्वारा मास्क व हैण्ड सेनिटाईजर का उपयोग किया जाए तथा कार्य करते समय सामाजिक दूरी बनाने तथा नियमित रूप से हाथ धोने की व्यवस्था रखें।
Comments