जिला कलेक्टर ने की स्वतंत्रता सेनानी से मुलाकात
- Nathdwara Live
- Oct 29, 2020
- 1 min read

नाथद्वारा l जिला कलेक्टर बुधवार देर शाम नाथद्वारा पहुँचे यहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी मदनमोहन सोमटिया से घर जा कर भेंट कर उनके द्वारा संचालित संस्थान मॉर्डन स्कूल की जमीन के विषय मे बात की । जानकारी के अनुसार उनकी संस्थान द्वारा नाथद्वारा के तहसील रोड पर संचालित स्कूल के पास पड़ी खाली जमीन को बालिका विद्यालय बनने के लिए शिक्षा विभाग को दान की जा रही है इसी विषय मे चर्चा करने व उनका धन्यवाद करने कलेक्टर अरविंद पोसवाल पहुँचे थे ।
बालिका विद्यालय संस्थान के पूर्व अध्यक्ष व स्वतंत्रता सेनानी नरेंद्र पाल सिंह चैधरी के नाम से बनाया जाएगा जिसके लिए संस्थान द्वारा एक बिगा दस बिस्वा जमीन दान की जा रही है । इसके साथ ही वहां स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से एक होल का निर्माण भी किया जाएगा ।
Comentarios