top of page

राजसमन्द जिले के प्रवासियों को सुरक्षित व स्वस्थ लाना हमारी प्राथमिकता - पोसवाल

जिला कलक्टर ने किया राजस्थान-गुजरात सीमा क्षेत्र का अवलोकन

राजसमन्द : जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने राजस्थान-गुजरात सीमा के रतनपुर क्षेत्र का दौरा किया तथा राजसमन्द प्रवासियों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित व महामारी से बचाव के सभी उपाय सुनिश्चित करते हुए जिले में लाने के लिए वहां की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के सभी प्रवासियों की ट्रेकिंग की जाएगी तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए सभी जरूरी परीक्षण कर जिले में लाने के उपरान्त नियमानुसार उन्हें क्वारंटाईन में रखा जाएगा। अवलोकन के दौरान जिला कलक्टर ने वहां मौजूद प्रवासियों की संख्या के आधार पर उनको लाने के लिए परिवहन व्यवस्था, वहां मौजूद प्रवासियों के भोजन आदि व्यवस्थाओं को देखा जिसके आधार पर समुचित व्यवस्थाओं को संपादित किया जा सके। जिला कलक्टर ने वहां बनाए गए क्वारंटाईन सेंटर का भी अवलोकन किया।

ความคิดเห็น


bottom of page