top of page

हल्दीघाटी में होगा महाराणा प्रताप फिल्म का फिल्मांकन


राजसमन्द। मेवाड़ी सपूत महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़े तथ्यों व उनकी वीरता को आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से फिल्म निर्माता विक्की राणावत ने उनके द्वारा बनाई जा रही महाराणा प्रताप फिल्म के निर्माण को लेकर गुरुवार को हल्दीघाटी युद्धक्षेत्र का अवलोकन किया ।

राणावत ने बताया कि महाराणा प्रताप फिल्म का निर्माण जन्मस्थल कुंभलगढ़ , राजतिलक स्थल गोगुन्दा,युद्ध स्थल हल्दीघाटी से लेकर विजय स्थल दिवेर व निर्वाण स्थल चावंड सहित अन्य जगहों पर किया जाएगा।

राजसमन्द के निवासी राणावत द्वारा वर्तमान तक दो दर्जन फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है। भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी महाराणा प्रताप के जीवन पर बनने वाली इस फिल्म के निर्माण को लेकर बारीकी से धरातल पर इतिहास के दस्तावेज खंगालने का काम जारी है। निर्माता विक्की राणावत के साथ निर्देशक सरल राणावत ने हल्दीघाटी के मूलदर्रे सहित रक्त तलाई ,चेतक नाला, शाहीबाग, चेतक समाधि आदि स्थलों का अवलोकन कर अभिभूत हो गए।

राणावत का हल्दीघाटी में पधारने पर हल्दीघाटी पर्यटन समिति संस्थापक कमल मानव द्वारा स्वागत कर युद्धस्थल की भौगोलिक जानकारी दी गई।

Comments


bottom of page