स्मारक व नेशनल पार्क खोलने की तैयारी में सरकार
- Nathdwara Live
- May 29, 2020
- 1 min read

जयपुर : देश में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिये लगाये गये लॉकडाउन का अन्त भी धीरे-धीरे होना शुरू हो चुका है। राज्य सरकार द्वारा अब धीरे-धीरे लॉकडाउन में बन्द किये गये स्थानों को खोलना शुरू कर दिया है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार राज्य में बंद पडे टूरिज्म स्थानों को खोलने का निर्णय लिया है। राज्य में 1 जून से नेशनल पार्क व स्मारकों को खोल दिये जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक कुछ दिनो के लिये इन स्थानों में पर्यटाकों का प्रवेश निःशुल्क हो सकता है. साथ ही नेशनल पार्क में सफारी की दरों में भी कटौती की जा सकती है। टूरिज्म स्थान खुलने के साथ ही होटल, रिजॉर्ट्स भी खोले जा सकते है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 18 मार्च से टुरिज्म स्थानों आदि को बन्द कर दिया गया था।
Comments