राजसमन्द में कोरोना का बढा ग्राफ
- Nathdwara Live
- May 5, 2020
- 1 min read
पिछले 11 दिन में मिले 5 पॉजिटिव केस

राजसमन्द : जिले में कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ अब धीरे-धीरे बढना शुरू हो गया है। गत 24 अप्रैल तक जिले में जहा एक भी कोरोना पॉजिटिव का मामला नही था वही मात्र 11 दिनों में यह ग्राफ बढकर 5 हो गया है। मंगलवार को जिले के कांकरोली के सिद्धार्थ नगर में रहने वाली 18 वर्षीय एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई। यह युवती कुछ दिन पूर्व ही गुजरात के अहमदाबाद से कांकरोली आई थी। उल्लेखनीय है कि जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला गत 25 अप्रैल नाथद्वारा के करौली क्षेत्र में पाया गया था जो अब बढकर 5 हो गया है। हालांकि इसमें एक पॉजिटिव का प्रथम सैम्पल नेेगेटिव भी आ चुका है।
Kommentit