top of page

IPL अनिश्चितकाल के लिये स्थगित


ree

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ गया है. इसको लेकर बीसीसीआई ने आईपीएल की टीमों को टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिये स्थगित होने की जानकारी दी है। जिससे अप्रैल और मई में लीग के कराए जाने की संभावना नहीं बची है. अभी तक इसे लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन समझा जाता है कि बीसीसीआई ने आठों फ्रेंचाइजी और प्रसारकों समेत सभी संबंधित पक्षों को सूचित कर दिया है कि लीग स्थगित की जा रही है, रद्द नहीं. एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा बीसीसीआई ने हमें सूचित किया है कि आईपीएल अभी स्थगित किया जा रहा है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि साल के आखिर में इसके लिए कोई विंडो निकल आयेगी समझा जाता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह सरकार के निर्देशों का इंतजार कर रहे थे . लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा होने के बाद अब अप्रैल-मई में आईपीएल कराने का सवाल ही नहीं उठता. उल्लेखनीय हैं कि पूर्व में आईपीएल 29 मार्च से 24 मई के बीच होना था। .

Comments


bottom of page