ज्वैलर्स की दूकान में हुई चोरी का हुआ पर्दाफाश
- Nathdwara Live
- Sep 19, 2020
- 2 min read

नाथद्वारा। नाथद्वारा के सर्राफा बाजार में गत 7 सितम्बर को सिद्वी ज्वैलर्स के पर हुई 200 ग्राम सोने की लूट के मामले में जिला पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि 7 सितम्बर को विमल कुमार द्वारा नाथद्वारा थाने पर 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 200 ग्राम सोने के आभुषण चुराने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता व नाथद्वारा पुलिस उपाधीक्ष रोशन पटेल के निर्देशन में इस मामले को लेकर थानाधिकारी पुरणसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मध्यप्रदेश के भोपाल से 5 अभियुक्तों को पकड नाथद्वारा लेकर आई जिनसे पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये 5 लोग अन्र्तराज्यीय ईरानी गैंग के है जिनमें मास्टर माईड हैदर अली उर्फ मामू उम्र 70 वर्ष, मासूम अली उम्र 25 वर्ष, ताहिर अली उर्फ जरत उम्र 35 वर्ष, अफजल पठान उम्र 40 वर्ष एवं तनु उर्फ चंचल अग्रवाल उम्र 32 वर्ष के है।
आरोपियों ने विशेष राजस्थान के उदयपुर, राजसमंद, चित्त्त्तौडगढ़ व अन्य राज्य मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्त्तरप्रदेश, पंजाब, छत्त्तीसगढ़, गुजरात आदि स्थानों पर वारदातोें को अंजाम दिया है।
आरोपियों द्वारा अपने घर से एक कार व बिना नम्बर की मोटरसाईकिल लेकर निकलते थे। जहां वारदात करनी है वहां से कुछ दूरी पर कार खडी कर देते थे। उसके बाद गिरोह का मास्टर मांईड हैदर बाईकर के साथ बैठकर विभिन्न ज्वैलर्स की दुकानों में जाकर दुकानदार को सोने के आईटम खरीदने के बहाने दुकानदार को बातों में उलझा देते तथा उसका साथी मोटर साईकिल पर बाहर खडा रहता। जैसे ही सोने के आभुषण अपने हाथ में सफाई से लेता और तुरन्त बाईक पर बैठकर अपने अन्य साथियों के साथ कार में बैठकर निकल जाता। तथा एक अन्य साथी उस मोटर साईकिल को लेकर निलक जाता। 1-2 दिन बाद कार व बाईक बदलकर पुनः इसी तरह अन्य जगहों पर वारदातों को अंजाम देता था। हर वारदात में वह कार व बाईक बदल लेते थे। ज्वैलर्स की दूकानों में चोरी के अलावा महिलाओं के साथ चैन स्नैचिंग की वारदातों को भी इस गैंग द्वारा अंजाम दिया गया।
इन आरोपियों को पकडने के लिये जो टीम गठित की गई उसमें नाथद्वारा थाने के थानाअधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित, नाथद्वारा थाने से कैलाश सिंह, तुलसीराम, नरेन्द्र कुमार वसीटा, अवतार सिंह , जिला पुलिस कार्यालय के साईबर सेल के इन्द्र चन्द चोयल, चारभुजा थाने के रामकरण व देवगढ़ थाने से शिव दर्शन सिंह शामिल थें।
Commentaires