जिले में पांव पसारने लगा करोना वायरस
- Nathdwara Live
- May 6, 2020
- 1 min read
6 हुई पॉजिटिव संख्या

राजसमन्द: विश्वव्यापी महामारी कोरोना अब राजसमन्द जिले में अपने पांव दिनों दिन पसारने लगा है। मंगलवार को कांकरोली के सिद्धार्थ नगर में मिली 18 वर्षीय युवती की मां की रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आ गई है। इस तरह राजसमन्द जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढकर 6 हो गई है। बुधवार को पॉजिटिव आई महिला पहले से ही अस्पताल में भर्ती है। लगातार दो दिन जिले में पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हडकम्प मच गया है. साथ ही मंगलवार को पॉजिटिव आई युवती के पुरे परिवार के सैम्पल जांच के लिये भेज दिये है।
Comments