top of page

विधानसभा अध्यक्ष की पहल पर मातृत्व सुरक्षा अभियान का आगाज

वीडियो कॉन्फ्रेंस से की चर्चा

राजसमन्द : विधान सभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ सी पी जोशी की पहल पर एवं जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) की रोकथाम के लिये देश मे चल रहे लॉक डाउन के मद्देनजर क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं निःशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण एवं जांच के लिए प्रारम्भ किये गए मातृत्व सुरक्षा अभियान का आगाज आज अनन्ता हॉस्पिटल में हुआ । इस अवसर पर नाथद्वारा विधायक डॉ सी पी जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये क्षेत्र की महिलाओं से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी ली तथा संस्थागत प्रसव के लिये प्रेरित किया । मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत अनन्ता हॉस्पिटल ,चिकित्सा विभाग राजसमन्द द्वारा नाथद्वारा क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है जिसके अंतर्गत अनन्ता हॉस्पिटल में उक्त महिलाओं की जाँच विशेषज्ञ रेडियोलॉजिस्ट द्वारा सोनोग्राफी , गर्भस्थ शिशु की डिप्सी टेस्ट सहित समस्त जांच निःशुल्क की जाएगी तथा प्रसव पूर्व तथा प्रसव तक समस्त व्यय इस अभियान के अंतर्गत किया जाएगा। उपचार के लिये आने वाली महिलाओं को विधायक निधि से पोष्टिक खाद्य सामग्री प्रदान की जाएगी । अनन्ता हॉस्पिटल में आज ग्राम पंचायत बड़ा भाणुजा की 70 महिलाओ को कोविड 19 की गाइड लाइन की पालना करते हुए बस द्वारा उपचार के लिये लाया गया । महिलाओं को मास्क प्रदान किये गए तथा सामाजिक दूरी का पालन करने तथा संस्थागत प्रसव के लिये प्रेरित किया ।आनन्ता हॉस्पिटल सोसायटी रजिस्ट्रार डॉ नितिन शर्मा ने बताया कि मातृत्व सुरक्षा अभियान के अंतर्गत डॉ भगवान विश्नोई एवं डॉ पायल जैन डॉ शब्दिका कुलश्रेष्ठ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाली महिलाओं का उपचार करेंगे । मातृत्व सुरक्षा योजना के चिकित्सा विभाग के समन्वयक डॉ दिव्यांशु शर्मा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत आज बड़ा भाणुजा क्षेत्र से आई महिला ने शिशु को जन्म दिया । जच्चा व बच्चा स्वास्थ्य है ।



댓글


bottom of page