top of page

जिले में तेजी से बढ रही है पॉजिटिवों की संख्या

राजसमन्द: जिले में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के भिन्न भिन्न स्थानों से कुल 6 नये मामले सामने आये है। एक साथ 6 नये मामले आने से जिले में पिछले 14 दिनों में कुल पॉजिटिव की संख्या 13 हो गई है। साथ ही इनमें से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव भी आ चुकी है। सूत्रों के मुताबिक जिले के भीम के छापली से 25 वर्षीय युवक, कुम्भलगढ के केलवा की 24 वर्षीय प्रसूता, टाडावाडा से 28 वर्षीय युवक, जिलोल से 30 वर्षीय युवक, कांकरोली से 24 वर्षीय युवक तथा वीरभानजी की खेडा से 16 वर्षीय लडका कारोना पॉजिटिव पाया गया है। एक साथ 6 लोगों के पॉजिटिव पाये जाने से पुरे चिकित्सा विभाग में हडकम्प में मच गया है।



Comments


bottom of page