प्रदेश के धार्मिक स्थल 1 सितम्बर से खोलने के आदेश
- Nathdwara Live
- Jul 31, 2020
- 1 min read

जयपुर/नाथद्वारा : राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को अनलॉक-3 तथा कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक ली. जिसमे सरकार ने पुरे प्रदेश में 1 सितम्बर से सभी धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए खोले जाने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके तहत सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश देते हुये कहा कि अभी से सोशल डिस्टेंसिंग और हेल्थ प्रोटोकॉल के साथ धार्मिक स्थलों को खोले जाने की तैयारी शुरू कर दें। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए गृह विभाग इसके लिए अलग से गाइडलाइन जारी करेगा।
सभी ग्राम पंचायतों के लिए 31 अगस्त तक ग्राम रक्षकों का चयन:
वही बैठक मुख्यमंत्री गहलोत ने निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों के लिए 31 अगस्त तक ग्राम रक्षकों का चयन करें. ये ग्राम रक्षक पुलिस और जनता के बीच सेतु का काम करेंगे, जिससे पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास और बढ़ेगा.
लालबाग पुनः बन्द
नाथद्वारा में गुरूवार को हुये कोरोना विस्फोट के साथ सम्पूर्ण नाथद्वारा में कफ्र्यू लग गया इसके साथ ही मन्दिर मंडल ने भी लालबाग को आगामी 3 से 5 दिन के लिये नगरवासियों व पर्यटकों के लिये पुनः बन्द कर दिया ।
Commentaires