top of page

संविधान दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम का किया आयोजन


नाथद्वारा l राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार गुरूवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विधिक सेवा समिति, अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विक्रमसिंह एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, बृजपालदान चारण द्वारा नाथद्वारा न्यायालय परिसर में संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित ओर आत्मार्पित करने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही न्यायाधीश विक्रमसिंह ने बार एसोसिएषन के अधिवक्तागण व न्यायिक कमर्चारीगण को संबोधित करते हुए संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों एवं मूल कर्तव्यों की जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि संविधान में बताए गए आदशों संवैधानिक प्रतीकों यथा राष्ट्रध्वज, राष्ट्रगान का प्रत्येक नागरिक द्वारा आदर करना चाहिए एवं संविधान में उल्लेखित बातों का पालन करना चाहिए । प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह भारत की संप्रभुता, एकता, अखण्डता की रक्षा करें ओर उसे अक्षूण बनाए रखें। साथ ही हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्व समझे ओर उसका परिरक्षण करें। इस दौरान न्यायिक कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।


Comments


bottom of page