डाॅट, डिजाईन, डेवलप कम्पिटिशन का आयोजन
- Nathdwara Live
- Oct 26, 2020
- 1 min read

नाथद्वारा। दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में दशहरे के अवसर पर डाॅट, डिजाईन, डेवलप कम्पिटिशन का ऑनलाईन आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।
सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा ने बताया कि दशहरे के अवसर पर डाॅट, डिजाईन, डेवलप कम्पिटिशन का आॅनलाईन आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न आर्ट फाॅम्र्स में अपना कला-कौशल दिखाते हुए श्रीराम, रावण, हनुमान, श्रीजी का मुखारविन्द, लक्ष्मी, आदि के मनमोहक मास्क, पपेट, स्टेच्यू, आदि बनाये। साथ ही केवट संग श्रीराम के नौकाविहार, रावणवध, मां दुर्गा, राम, लक्ष्मण, जानकी की आकर्षक कलाकृतियों का निर्माण भी किया। प्रतियोगिताओं के परिणाम स्वरूप नर्सरी में सावी शर्मा ने प्रथम व रित्वेश करोतिया ने द्वितीय, एलकेजी में हर्ष भाटिया ने प्रथम, जियांश रांका ने द्वितीय व प्रणवी माहेश्वरी ने तृतीय, एचकेजी में पार्थ गर्ग ने प्रथम, खुशवर्द्धन सिंह राव ने द्वितीय व आरोही भाटिया तथा स्वराली कुमावत ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रशासिका शीतल गुर्जर ने बताया कि सब-जूनियर वर्ग में मित्राक्षी राव व पंखुडी खण्डेलवाल ने प्रथम, मानवी कटारिया व जीनल जोशी ने द्वितीय तथा प्रभुती सनाढ्य व भव्या पुरोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा जूनियर वर्ग में मान्या भाटिया ने प्रथम, अर्हम सुराणा व मानस बोहरा ने द्वितीय तथा सिया व यश्वी लोधा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में अवनी माहेश्वरी प्रथम, जिगिशा कटारिय द्वितीय व श्रेया लखोटिया तृतीय स्थान पर रहीं। साथ ही रिया व्यास को काॅन्सोलेशन प्राईज मिला।
Comments