top of page

पुलिस ने किये मादक पदार्थ के 53 कार्टुन जब्त


राजसमन्द जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित जर्दा तम्बाकू आदि सामान बेचने के माामले में बस स्टेण्ड पर स्थित एक दुकान पर कारवाई करते हुये तम्बाकू सहित धुम्रपान सामग्री के 53 कार्टुन जब्त कर बेचने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसी मध्यनजर राजेश गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजसमंद, रोशन पटेल पुलिस उप अधीक्षक नाथद्वारा के सुपरविजन मे थानाधिकारी पूरणसिंह द्वारा लोकेश भाटिया के विरूद्ध कारवाई की गई। थानाअधिकारी पुरण सिंह राजपूत ने बताया कि कोरोना माहमारी को रोकने के लिये लॉकडाउन के में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गुटका व धुम्रपान सामग्री को बेचना प्रतिबंध है। थानाअधिकारी ने बताया कि एसआई रविन्द्रसिंह मय पुलिस जाब्ता को मुखबिर सूचना मिली की नगर के सुखाडिया नगर के लोकेश पिता मनोहर भाटीया सिन्धी अपनी टी.एस. एण्ड सन्स बस स्टेण्ड वाली दुकान पर चोरी छिपे तम्बाकु उत्पाद बेच रहा था। जिससे लॉकडाउन की धज्जिया उड रही थी। जिस पर पुलिस ने कारवाई करते हुये विभिन्न मादक पदार्थाें के 53 कार्टुन जिसमें 24 कार्टून ओम छाप तम्बाकू के, 2 कार्टून लंगर बिडी, 3 कार्टून 502 नम्बर पताका बिडी, 3 कार्टून 30 नम्बर बिडी, 3 कार्टून टेलिफोन बिडी, 7 कार्टून चक्कर बिडी, 11 कार्टून बागवान तम्बाकू चबाने वाली जब्त कर लोकेश भाटिया के खिलाफ धारा 188,269,270 भारतीय दण्ड संहिता का अपराध होने से लोकेश भाटीया के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया. सीआई ने इस मामले में अभी अनुसंधान जारी होना बताया। शनिवार दोपहर को नाथद्वारा थाने में हुई प्रेस वार्ता तक आरोपी लोकेश भाटिया कीे गिरफ्तार नही हुई थी। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सांय को पुलिस द्वारा लोकेश भाटिया की दुकान पर छापा मारकर 2 ट्रेक्टर माल पुलिस थाने में पहुंचाया

Comments


bottom of page