नाथद्वारा में कोरोना को दुसरा बडा धमाका
- Nathdwara Live
- Aug 8, 2020
- 1 min read

नाथद्वारा। प्रभु श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में कोरोना के केस में लगातार भारी तादात में बढोत्तरी होती जा रही है। गत दो दिन नगर में कोई पॉजिटिव केस नही आने से से प्रशासन ने थोडी ढिलाई बरती थी। लेकिन शनिवार सुबह आई रिपोर्ट ने नाथद्वारा को एक बार फिर सकते में डाल दिया जहां नगर के नई रोड स्थित आदर्श नगर में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव आ गये। कोरोना पॉजिटिव आने वालो में 4 बच्चे भी शामिल है। पॉजिटिव आने वालो की उम्र 64, 66, 4, 44, 41, 13, 24, 31, 54, 27, 60, 32, 35, 11, 60, 9, 35, 18, 48 व 25 वर्ष है। नगर में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस बढने से लोगों में भय व्याप्त हो गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में नगर के बोहरवाडी में एक साथ 19 कोरोना पॉजिटिव आये थे।
留言