3 से सभी के लिये खोला जावेगा श्रीनाथजी मन्दिर
- Nathdwara Live
- Oct 28, 2020
- 1 min read

नाथद्वारा। पुष्टिमार्गीय प्रधानपीठ नाथद्वारा के प्रभु श्रीनाथजी मन्दिर नाथद्वारा के बाहरी लोगों समेत नगरवासियों के लिये 3 नवम्बर से खोल दिये जावेगें। गत दिनों 19 से 27 अक्टुम्बर तक नाथद्वारा नगरवासियों को दर्शन कराने के बाद अब 28 अक्टुम्बर से 2 नवम्बर तक मन्दिर मार्ग पर चल रहे सड़क कार्य के कारण लाल दरवाजा एवं लक्ष्मीनिवास धर्मशाला का प्रवेश द्वार एवं मन्दिर मार्ग बन्द रहेगा। लेकिन जो व्यक्ति मनोरथ कराना चाहता है उसे बडा बाजार होकर जाना होगा जिसे प्रीतमपोल दरवाजे से प्रवेश कराया जावेगा। बाहरी व स्थानीय दर्शनार्थियों के लिये 3 से 12 नवम्बर तक दर्शन कराये जावेगें। स्थानीय दर्शनार्थियों के लिये ऑफलाईन व बाहरी दर्शनार्थियों के लिये ऑनलाईन पंजीयन प्रक्रिया चालू रहेगी। उल्लेखनीय है कि मन्दिर प्रशासन ने ट्रायल के लिये दिनांक 19 से 27 अक्टुम्बर तक स्थानीय लोगो को दर्शन कराये थे। अब आगामी 6 दिन तक व्यवस्था को लेकर जो भी कमी-पूर्ति करनी होगी उसे किया जावेगा।
Comments