top of page

राज्य निर्वाचन आयोग ने तबादलों पर लगाई रोक


जयपुर: राज्य सरकार द्वारा रविवार रात्रि को जारी की गई 144 आरएएस अधिकारियों के तबादलों सूची में से राज्य निर्वाचन आयोग ने 23 आरएएस अधिकारियों के तबादलों पर रोक लगा दी है. ये तबादले 129 शहरी निकायों में हुए थे जहां अगस्त में चुनाव कार्यक्रम प्रस्तावित हैं और अभी वहां मतदाता सूची तैयार करने और प्रकाशन करने का काम जारी है.

तबादलों और इनकी रिलीविंग पर भी रोक लगा दी: राज्य सरकार को राज्य निर्वाचन द्वारा भेजे पत्र में नाराजगी दिखाते हुए कहा है कि एसडीओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की सूची बनाने में अहम भूमिका होती है लेकिन कल जारी 144 आरएएस की तबादला सूची में 23 ऐसे अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं जो मतदाता सूची कार्य से जुड़े हैं और ऐसे में उनके तबादलों और इनकी रिलीविंग पर भी रोक लगा दी है. दरअसल अपने निर्देश में आयोग ने 24 अफसरों के तबादले पर रोक के लिए कहा है लेकिन जारी सूची में 24 के बजाय 23 ही नाम दिए क्योंकि सूची में आरएएस जनक सिंह का नाम गलती से 2 जगह अंकित हो गया था.

ये भी दिए निर्देश :

साथ ही इन 129 शहरी निकायों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पद पर कार्य कर रहे आरएएस व तहसीलदार सेवा के अफसरों के तबादलों पर रोक रहेगी.

वहीं इन निकायों में जहां निर्वाचक व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पद रिक्त हैं, वहां तुरंत प्रभाव से अधिकारियों की पोस्टिंग की जाए यह निर्देश भी दिया गया है.

इन 23 अफसरों के तबादले की क्रियान्विति पर रोक-

  • देविका तोमर उपखंड अधिकारी पुष्कर

  • धीरेंद्र सिंह एसडीओ कोटकासिम

  • छोटू लाल शर्मा एसडीओ किशनगढ़बास

  • आलोक जैन एसडीओ गुलाबपुरा

  • शत्रुघ्न गुर्जर सहायक कलेक्टर एसडीओ बारां

  • गोवर्धन लाल मीणा एसडीओ अंता

  • जनक सिंह एसडीओ लाखेरी

  • विनोद मल्होत्रा एसडीओ प्रतापगढ़

  • गौरी शंकर शर्मा एसडीओ छोटी सादड़ी

  • जयसिंह द्वितीय एसडीओ चित्तौड़गढ़

  • अवि गर्ग एसडीओ चूरू

  • अर्पिता सोनी एसडीओ तारानगर

  • आशीष कुमार एसडीओ धौलपुर

  • जगदीश गुर्जर एसडीओ लालसोट

  • मुकेश बारेठ एसडीओ भादरा

  • मूलचंद लुनिया एसडीओ श्रीकरणपुर

  • नानूराम सैनी एसडीओ कोटपूतली

  • श्रवण सिंह एसडीओ पिड़ावा

  • सुरेंद्र यादव एसडीएम झुंझुनू

  • निसू कुमार अग्निहोत्री एसडीओ बिलाड़ा

  • निधि सिंह एसडीओ रामगढ़

  • गोविंद सिंह एसडीओ रेवदर

  • जगदीश बैरवा एसडीओ निवाई

इन रिक्त पद पर शीघ्र कार्य ग्रहण करवाने के भी निर्देश रावतसर एसडीओ शिवा चैधरी असनावर एसडीओ जगदीश आर्य, नागौर एसडीओ अमित चैधरी श्री विजयनगर एसडीओ प्रियंका बिश्नोई.



Comments


bottom of page