top of page

सेंट्रल जीएसटी विभाग के अधीक्षक को एसीबी ने किया गिरफ्तार


ree
आरोपी श्यामसुन्दर जैन

राजसमंद : सेंट्रल GST विभाग के अधीक्षक को राजसमंद ACB ने सोमवार को रिश्वत लेते ट्रैप किया राजसमंद एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेंट्रल GST विभाग के अधीक्षक श्यामसुंदर जैन को 15 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है.

अधीक्षक श्यामसुंदर जैन ने ट्रक को छोड़ने और कागजात लौटाने की एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी थी. लेकिन आरोपी श्यामसुन्दर जैन व परिवादी के बीच 15 हजार में बात बनने पर राजसमन्द व उदयपुर के बीच नेगडिया टोल नाके पर रिश्वत के 15 हजार रूपये लेकर उदयपुर की ओर रवाना हुआ। जिस पर राजसमन्द ब्यूरो की टीम ने राजसमन्द व उदयुपर की सीमा नेशनल हाईवे नम्बर 8 अनन्ता हॉस्पीटल पर गाडी को रूकवा कर तलाशी ली गई जिसमें आरोपी के पेन्ट की दाहिनी जेब से 15 हजार रूपये बरामद हुये तथा हाथ धुलाने पर हाथों से कलर निकलने लगा। जिसके बाद ASP राजेश चौधरी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह कारवाई ACB DG आलोक त्रिपाठी के निर्देश पर एसीबी एएसपी राजेश चौधरी के नेतृत्व में की गई।

Comments


bottom of page