top of page

नगर में पैर पसारता कोरोना


नाथद्वारा। पुष्टिमार्गीय प्रधानपीठ नाथद्वारा विगत 4 माह में कोरोना मुक्त रहा था। लेकिन गत दिनों नाथद्वारा में भी कोरोना पॉजिटिवों का आंकडा धीरे-धीरे बडना शुरू हो चुका है। प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में अब तक कोरोना के कुल 5 पॉजिटिव आंकडे सामने आ चुके है। सोमवार सांय आई रिपोर्ट में नगर के बोहरवाडी में 1 पुरूष व 1 बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिसमें पुरूष की उम्र 68 व बच्ची की आयु 11 साल है। गत दिनों इसी क्षेत्र में 1 व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव आया था। उसके बाद क्षेत्र के आस-पास के व्यापारियों व परिचितों ने अपनी जॉच करवाई जहां आज 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जहां प्रशासन ने कफ्र्यू लगा दिया है। बोहरवाडी क्षेत्र में कफ्र्यू लगने के बावजूद उस क्षेत्र के लोगों अन्य स्थानों पर घुम रहे है जिसको लेकर आस-पास के व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है।


Comentarios


bottom of page