राजसमंद जिले में पहले कोरोना पॉजीटीव युवक ने प्राप्त की कोरोना पर विजय
- Nathdwara Live
- May 2, 2020
- 1 min read
राजसमंद : जिले में पहला कोरोना पॉजीटीव केस के उपचार के बाद शनिवार को रिपोर्ट नेगेटिव आई है । गत दिनों मुम्बई से आकर खमनोर ब्लॉक के करोली गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्वारेंटाईन में रह रहा था। गत 25 अप्रेल को इस युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव मिली थी, जिसे आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में उपचार के लिये भर्ती किया गया तथा युवक का वहीं पर सेम्पल लिया गया जिसकी शनिवार को रिपोर्ट आज नेगेटीव आई है। युवक ने कोरोना को परास्त कर विजय प्राप्त कर ली है। सीएमएचओ डॉ जे.पी बुनकर ने बताया की आरएनटी मेडिकल कॉलेज में उक्त युवक को कोरोना आईसोलेशन वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। अभी कुछ दिन और युवक को निगरानी में रखा जायेगा। जिले में अब तक 940 सेम्पल लिए गये है जिसमें से 2 की रिपोर्ट पॉजीटीव मिली तथा 831 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटीव आई है। वहीं 102 सैम्पल की रिपोर्ट आनी शेष है। जिले में आज 61 सैम्पल लिए गये िंजसमें से 35 आर.के राजकीय जिला चिकित्सालय से तथा 26 नाथद्वारा सामान्य चिकित्सालय से लिए गये। उन्होंने बताया की आर.के राजकीय जिला चिकित्सालय मे 63 तथा सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा मे 44 मरीज भर्ती है। जिले मे होम आईसोलेशन में अभी 237 व्यक्ति है।
Comments