top of page

एटीएम में चोरी के प्रयास में चोर को धरदबोचा


नाथद्वारा : नगर के वंदना वाटिका के सामने स्थित बैंक आंफ बडौदा के एटीएम मे चोरी के प्रयास करते हुये स्थनीय पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व मे अभियुक्त को लालबाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । वृत निरीक्षक पुराण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बैंक ऑफ बडौदा नाथद्वारा के मुख्य प्रबंधक भुवनेश वशिष्ट ने रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि मंदिर रोड वंदना टॉकिज के सामने स्थित बैंक के एटीएम मे रात्रि करीब 12.50 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रवेश कर डिस्प्ले पेनल को हटाकर नकदी चोरी का प्रयास किया । जिसकी सूचना तकनिकी माध्यम से उन्हे मिली । सीसीटीवी कैमरे मे उक्त व्यक्ति द्वारा वारदात की घटना कैद हो गई। जिस पर पुलिस ने तुरन्त कारवाई करते हुये हुलिये के आधार पर अज्ञात अभियुक्त की तलाश की गई। ओर जिसमें लालबाग के पास से भवानी कॉलोनी, ब्यावर निवासी मुल्जिम अरूण पिता गोपाल वागरी को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम बस के इंतजार मे खड़ा था व भागने की फिराक में था। जिसे थाने लाकर पूछताछ की गई जिसमें उसने नाथद्वारा से एक मोबाईल चोरी की घटना करना भी कबुल किया वहीं मुल्जिम से पूछताछ जारी है ।

इस कार्यवाही में थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व मे एएसआई बद्रीलाल व तुलसीराम ओर सिपाही मनोज कुमार, नरेंद्र कुमार के साथ पुलिस शामिल थे।


Comments


bottom of page