श्रद्धालुओं को नही मिलेगा जन्माष्टमी के दर्शनों का लाभ
- Nathdwara Live
- Jul 27, 2020
- 1 min read

नाथद्वारा : विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के कारण राजसमन्द जिला प्रशासन ने 31 अगस्त तक जिले के सभी धार्मिक स्थल को बन्द करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही रामदेवरा जाने वाले लोगों के लिये कोई भी व्यक्ति राम-रसोेडे का संचालन भी नही कर सकेगा। जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल के कार्यालय में हुई बैठक से फैसले लिये गये। राजसमन्द के प्रमुख मन्दिर (श्रीनाथजी, द्वारकाधीशजी, चारभुजाजी, परशुरामजी) सहित कई धार्मिक स्थल के 31 अगस्त तक बन्द करने की सूचना से श्रद्धालुओं में निराशा छा गई लेकिन राजसमन्द में जिस प्रकार कोरोना अपने पैर पसार रहा है उसको देखते हुये कई लोगों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना भी की।
श्रीजी दर्शन को तरस रहे है वैष्णवजन :
पुष्टिमार्ग की प्रधानपीठ नाथद्वारा के प्रभु श्रीनाथजी के मन्दिर को बन्द हुये लगभग 4 माह से उपर हो चुके है। जिसके कारण प्रभु श्रीनाथजी के भक्त श्रीजी दर्शन को तरस रहे है। दर्शन बन्द होने के बावजूद कई लोग अपने-अपने साधन से श्रीजी की नगरी में आ रहे है। 31 अगस्त तक धार्मिक स्थल बन्द होने पर सबसे बडा त्यौहार जन्माष्टमी व नन्द महोत्सव के दर्शनों का लाभ किसी को नही मिल सकेगा। मन्दिर के अन्दर ही परम्परानुसार जन्माष्टमी मनाई जावेगी। प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन बन्द होने के बाद भी मन्दिर के अन्दर श्रीजी सेवा अनवरत चल रही है।
Comments